Home बिजनेस तमिलनाडु के व्यापारियों ने सिखाए व्यापार के गुर

तमिलनाडु के व्यापारियों ने सिखाए व्यापार के गुर

वक्ताओं ने कहा कि  भारत अपने ट्रॉपिकल क्लाइमेट सिस्टम, मेंस्ट्रीम फूड, भूमि की जैविकता, घनी जनसंख्या और विश्व का बड़ा अग्रिम बाजार का योगदान भारत को इस तरह के सुपरफूड्स के उत्पादन में अलग स्थान दिलाता है। मुर्गी सुपर फूड का 30 परसेंट से ज्यादा उत्पादन भारत में होता है एवं कोकोनट प्रोसेसिंग यूनिट को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। डॉ एम नचिमुथु की इस घोषणा से वाराणसी के व्यापारियों में उत्साह दिखा।

वाराणसी। सांस्कृतिक और सामाजिक स्तर पर तमिलनाडु और काशी के लोगों का मेलजोल सदियों से होता रहा है। समय-समय पर व्यापारिक रूप से भी दोनों जगह के लोग करीब आते गए हैं। काशी-तमिल संगमम के दौरान वाराणसी के पं. दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में तमिलनाड के कई नव उद्यमियों ने अपने अनुभव सुनाए और वाराणसी के लोगों से आह्वान किया कि साथ मिलकर काम करें। दक्षिण और उत्तर का यह मिलन पूरे देश के लिए लाभकारी होगा।

पांरपरिक व्यापार को जब आधुनिक तकनीक और नवाचार के साथ आगे बढ़ाया जाता है, तो बाजार उसे हाथों-ंहाथ बढ़ाया जाता है। तमिलनाडु की प्रसिद्ध कांजीवरम साड़ी को अब टीसीएस की मदद से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। टीसीएस की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इससे बनारसी साड़ी के कारोबारी को भी यह उम्मीद जगी है कि यहां भी इस तकनीक को उपयोग में लाया जा सकता है।

तमिलनाड से आए एसआरजी सुपर फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एम नचिमुथु ने भारत के सुपरफूड्स की चर्चा की। मिलेट्स यानी मोटे अनाज की महत्ता को एक बार फिर मेडिकल से जुड़े लोग चर्चा कर रहे हैं। कई रोगों से लड़ने में इसकी महारत हासिल है। उन्होंने मिलेट्स हित मोरिंगा, कोकोनट, जैक फ्रूट, टरमरिक, अश्वगंधा नीम काली मिर्च आदि के बारे में जानकारी साझा की। इसके उचित रख-रखाव और समुचित व्यापारिक बारिकियों की बात करते हुए पूरे देश में इसकी उपलब्धता और बाजार पर चर्चा की।

महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु की सुश्री पीआर दीपालक्ष्मी ने नया प्रयोग किया है। उनका यह स्टार्टअप वाराणसी के लोगों को पसंद आया और आयोजन के दौरान लोग आपस में उसके बोर में बात करते दिखे। सुश्री दीपा मुलाई प्रोडक्ट्स, सिवागंगई कम्युनिटी एंटरप्रेन्योरशिप हर्बल सेनेटरी नैपकिन मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप महिलाओं को नेचुरल इको फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने को लेकर अपने मिशन के बारे में विस्तार से बताई। साथ ही उद्यमियों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को हर्बल सेनेटरी नैपकिन के बारे में जागरूक करना उनका मुख्य लक्ष्य हैं।

बैठक में काशी और तमिलनाडु में औद्योगिक रफ्तार बढ़ाने पर मंथन हुआ। दरअसल, वाराणसी जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र की काशी तमिल व्यापार पाठशाला में काशी के उद्यमियों ने मेहमान व्यापारियों से संवाद किया।

Exit mobile version