मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा – बंधन’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। लॉन्च होते ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हालही में एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया था, जिसमे वह अपनी चार बहनों के साथ नजर आ रहे थे, जिसके साथ उन्होंने यह जानकारी भी शेयर की थी कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा, तब से ही लोगों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की बात करें तो ‘रक्षा बंधन’ भाई और बहन के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।
ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 50 सेकंड का है, जिसमें भाई और उनकी चार बहनों के साथ – साथ खूबसूरत लवर की हस्ती गुदगुदाती कहानी को दिखाया गया है। जिसमें एक भाई है जिसे अपनी चार बहनों की शादी करनी है, जिनकी शादी के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है, इसके अलावा ट्रेलर में उसकी बचपन की प्रेमिका को भी दिखाया गया है जो उससे शादी करने के लिए बहुत बेताब पर जब तक उसके चार बहनों की शादी नही हो जाती, तब तक उसका यह सपना, सपना ही रहने वाला है। भाई के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग और कॉमेडी दोनों ही काफी मज़ेदार लग रहे हैं, वहीं बचपन की प्रेमिका के किरदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की एक्टिंग भी काफी गजब की लग रही है। कुल मिलाकर ट्रेलर को देख यह कहा जा सकता कि यह खट्टे – मीठे रिश्ते को दिखाती यह फिल्म काफी हंगामा मचाने वाली है।
कास्ट एंड क्रू
फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है, इसके अलावा फिल्म में जैसे कलाकार भी नजर आने वाले है। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को डायरेक्टर आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को ज़ी स्टूडियोज, केप ऑफ गुड फिल्म्स और येलो कलर प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। बता दें कि डायरेक्टर एक्टर अक्षय कुमार और फिल्ममेकर आनन्द एल. राय की साथ में यह दूसरी फिल्म होने वाली है, इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ में साथ काम किया था।
इस दिन होगी रिलीज
भाई – बहन के खट्टे – मीठे रिश्ते को दिखाती यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।