Home दुनिया Trending News : मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन में असर मलिक से निकाह...

Trending News : मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन में असर मलिक से निकाह किया

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में असर मलिक से निकाह कर लिया है। इसकी जानकारी खुद मलाला ने ट्विटर से दी।

नई दिल्ली। खूब चर्चा में रही हैं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई। मलाला की उम्र कम है, पर काम बड़े-बड़े। मलाला महिला अधिकारों के लिए लड़ती हैं। आपको याद हो कि 2012 में मलाला, जो पाकिस्तान की जानी-मानी महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं को तालिबान चरमपंथियों ने सिर में गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बर्मिंघम लाया गया और तब से वो वहीं रह रही हैं। अब खबर है कि मलाला ने निकाह रचा लिया है।
इसकी जानकारी स्वयं मलाला ने ट्विटर से दी। आप भी पढ़िए।

बता दें कि लड़कियों की शिक्षा के लिए सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरकर आई मलाला यूसुफजई को साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है। इस उपलब्धि के बाद पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हो गए थे। कई लोगों ने अपनी बेटियों का नाम तक मलाला रखा और किस्से सुनते-सुनाते। वह लड़कियों की शिक्षा और अधिकारियों के लिए मानो स्वयंभू ब्रांड एंबेसेडर बन गई।

गौार करने योग्य यह भी है कि अक्टूबर 2012 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात की घाटी में जिस समय मलाला अपनी साथियों के साथ स्कूल जा रही थीं, उस समय तालिबानियों ने उनकी बस को रोक लिया था। एक बंदूकधारी ने मलाला से उनका नाम पूछकर सिर में गोली मारी थी। इसके बाद से मलाला मानव अधिकारों की ग्लोबल सिंबल बन गई और खासतौर पर लड़कियों की शिक्षा के लिए एक मुखर कैंपेनर के रूप में सामने आईं।

YouTube video player

Exit mobile version