उज्बेकिस्तान में कफ़ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, कांग्रेस ने गांबिया से जोड़ा लिंक, भाजपा ने दिया जवाब

उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए और यह कहा गया कि भारत निर्मित कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत हुई है .उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया की Doc-1 Max कफ सिरप जो कि नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है इसकी वजह से ही इन बच्चों की जान गई है.


वही उज्बेकिस्तान में हुई इस घटना पर भारत मे राजनीति शुरू हो चुकी है .कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगता है। पहले गैम्बिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है. मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी बघारना बंद करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।वही जयराम रमेश के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने लिखा कि गैंबियाई अधिकारियों और साथ ही DCGI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि गाम्बिया में बच्चों की मौत का ‘मेड इन इंडिया’ खांसी की दवाई से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मोदी से नफरत करने की आड़ में, कांग्रेस हमेशा भारत के लिए अपनी गहरी नफरत का प्रदर्शन करती है। वही बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा कि गैम्बिया में बच्चों की मौत का भारत में बनी खांसी की दवाई के सेवन से कोई लेना-देना नहीं है। यह गैम्बियन अधिकारियों और डीसीजीआई दोनों द्वारा स्पष्ट किया गया है। लेकिन मोदी के लिए अपनी नफरत में अंधी कांग्रेस भारत और उसकी उद्यमशीलता की भावना का उपहास करना जारी रखती है।यह शर्मनाक है.