UP Assembly Election 2022 : कन्हैया कुमार पर हुआ केमिकल हमला, किसी प्रकार की क्षति नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कन्हैया कुमार पर एक युवा ने कथित रूप से रसायन फेंकने का प्रयास किया। किसी को नुकसान पहुंचने से पहले ही पार्टी पदाधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया। कन्हैया कुमार पार्टी द्वारा आयोजित ’युवा संसद’ को संबोधित करने के लिए उप्र कांग्रेस कार्यालय आए थे। देवांश बाजपेयी नाम के एक युवक ने कन्हैया कुमार पर रसायन फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन युवा कांग्रेस और छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
असल में, समय-समय पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार को लेकर कुछ न कुछ होता ही रहता है। जब से वो कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किए, उसके बाद भी यह सिलसिला जारी है। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। भगवान का शुक्र है, उनको किसी प्रकार की क्षति नहीं हुईं, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। बीच-बचाव करने के प्रयास में दो कांग्रेस समर्थक झुलस गए।

मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में लोग कन्हैया का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कन्हैया मंच की ओर बढ़े, कुछ युवकों के एक समूह ने उनके ऊपर केमिकल जैसे लिक्विड फेंका। अफरा तफरी मच गई। कांग्रेसियों का आरोप है कि ये काम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का है। वो कांग्रेस के कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते।

केमिकल फेंकने वाले देवांश वाजपेयी को कन्हैया के समर्थकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देवांश बाजपेयी पुत्र संजय बाजपेयी बागमनारायन चौक का रहने वाला है। आरोपित ने स्याही में केमिकल मिलाने की बात स्वीकार की है।