Home राष्ट्रीय UP Assembly Election 2022 : आज हो रहा है अंतिम चरण का...

UP Assembly Election 2022 : आज हो रहा है अंतिम चरण का मतदान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

सातवें चरण की इन 54 सीटों में बीजेपी और सहयोगी दलों को 36 सीटें प्राप्त हुईं थीं। वहीं समाजवादी पार्टी को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर कामयाबी हासिल हुई थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया। सातवें चरण के तहत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। इस दिन वोटों की गिनती की जाएगी।

सातवें चरण में वोटिंग के दौरान पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) के अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

Exit mobile version