Home राष्ट्रीय UP Board Exam 2021 : अब योगी सरकार ने भी की यूपी...

UP Board Exam 2021 : अब योगी सरकार ने भी की यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

जब हालत सुधरेंगे, तो मई में नई तारीखों पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने 15 मई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल व कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। 10वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) स्थगित कर दी है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID19) संक्रमण के बढते मामलों को लेकर किया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश शासन ने भी इसी प्रकार का निर्णय लिया था। बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी निर्णय लिया है।

वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना संक्रमित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं। नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो।

आज टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जब हालत सुधरेंगे, तो मई में नई तारीखों पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने 15 मई तक कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल व कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। इस आदेश का सख्ती से पालने करने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि पहले बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) 24 अप्रैल से होनी थी। इससे पहले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के कारण भी यूपी बोर्ड (UP Board Exam) की परीक्षाएं स्थगित की गई थी। उसके बाद भी 8 मई से बोर्ड की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया था। अब दोबारा यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के टालने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के परिप्रक्ष्य में निर्णय लेना आसान नहीं है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का प्रयागराज का बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड है, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 56-57 लाख विद्यार्थी प्रति वर्ष बैठते हैं। हमारी परीक्षाएं 24 अप्रैल से निर्धारित थीं, जिनको कोरोना का संक्रमण देखते हुए 8 मई से निर्धारित किया था।

राज्य में कोरोना संक्रमण पूरे जोर पर है। प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमे से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। पद्रेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई। जानकारी है कि बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़े लगभग 19 अधिकारी होते हैं। उनमें से 17 संक्रमित हैं। वे सभी अस्‍पतालों में है। अपर मुख्य सचिव, तीनों विशेष सचिव, ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और पांचों डिप्टी डायरेक्टर्स संक्रमित हैं।

Exit mobile version