Home क्राइम UP News : पथराव के बाद कानपुर की स्थिति अब हुई सामान्य

UP News : पथराव के बाद कानपुर की स्थिति अब हुई सामान्य

कानपुर। बाजाद बंद को लेकर कानपुर के कुछ क्षेत्रों में विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई। शुक्रवार को ही पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। आंसू गैस तक छोड़ने पर उसके बाद शनिवार की सुबह स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

कानपुर हिंसा मामले पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है, सभी जगह पर सुरक्षाबल तैनात हैं। 3 FIR दर्ज़ हैं जिसमें 36 लोगों की पहचान हो चुकी है अभी भी हमारे पास बरामद फोटोज से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।जल्द ही सभी साजिशकरता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी। NSA के तहत कार्रवाई होगी ताकि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

कानपुर हिंसा मामले पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा का कहना है कि हमने सुरक्षाकर्मियों को संक्षिप्त में समझाया कि सब सतर्क और सजग रहकर ड्यूटी करें। हम लोग एक रूट मार्च फूट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं ताकि आम जनता में विश्वास बने। यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। कोई भी समस्या नहीं है।

बता दें कि कानपुर के बेकनगंज में नई सड़क पर शुक्रवार को नमाज के बाद बाजार बंद कराने को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस हिंसा के मामले में अबतक तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बुल्डोजर भी चलेगा। मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Exit mobile version