Home दुनिया यूएस कांग्रेस ने बिडेन की जीत पर लगाई औपचारिक मुहर, कांग्रेस ने...

यूएस कांग्रेस ने बिडेन की जीत पर लगाई औपचारिक मुहर, कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों को किया स्वीकार

वाशिंगटन। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोई भी तरकीब काम नहीं आई। उनके समर्थक भले ही कैपिटल परिसर में घुसे और कोहराम मचाया, लेकिन आखिरकार यूएस कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत पर औपचारिक मुहर लगा दी। यूएस कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों को स्वीकार किया। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 जनवरी,2021 को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।

कांग्रेस द्वारा बाइडन की जीत पर मुहर लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को जो बाइडन को सत्ता का ‘व्यवस्थित’ हस्तांतरण किया जाएगा। 20 जनवरी को जो बाइडन देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

बताया गया है कि यूएस कैपिटोल के ‘वेस्ट फ्रंट’ पर आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एम्होफ सेना के सदस्यों के साथ ‘ईस्ट फ्रंट’ पर ‘पास इन रिव्यू’ में शामिल होंगे।

कई सांसद और गवर्नर ट्रंप को पद से हटाने के लिए उन पर महाभियोग लगाने या 25वें संविधान संशोधन का इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं।डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डोनाल्ड बेयर ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है। मैं उनके पद से हटाए जाने और महाभियोग लगाने का समर्थन करता हूं। बेयर ने कहा कि 25वें संविधान संशोधन के जरिए ट्रंप को पद से हटाना ज्यादा आसान होगा।”

दरअसल, 6 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अपनी मुहर लगाने वाली थी। ट्रंप समर्थकों ने इसे रोकने के लिए इमारत पर धावा बोल दिया। जिस बिल्डिंग पर ट्रंप समर्थकों ने हमला किया, उसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बैठते हैं।

 

Exit mobile version