Home दुनिया US Politics : मध्यावधि चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने ताल ठोंका

US Politics : मध्यावधि चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने ताल ठोंका

जनता का दोबारा समर्थन हासिल करने के लिए किसी भी नेता के लिए मध्यावधि चुनाव बेहतर अवसर होता है। अमेरिका में कुछ जगहों पर मध्यावधि चुनाव होना है। लिहाजा, के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी से अपने खास लोगों से मिलकर चुनावी रणनीति पर लग चुके हैं।

US President Donald Trump listens during a roundtable meeting on seniors in the Cabinet Room at the White House in Washington, DC, June 15, 2020. - President Donald Trump holds a roundtable discussion with senior citizens called Fighting for Americas Seniors on Monday. (Photo by SAUL LOEB / AFP) (Photo by SAUL LOEB/AFP via Getty Images)

नॉर्थ कैरोलाइना। अमेरिका में सत्ता गंवाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप के हौसले कम नहीं हुए हैं। बीते समय में अमेरिका की सबसे ताकतवर कुर्सी से हटने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने लोगों से मिल रहे हैं। आगामी राजनीति को लेकर लगातार मीटिंग का दौर जारी है। अब खबर आ रही है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं से अगले साल के मध्यावधि चुनावों में उनके प्रति वफादार रहे उम्मीदवारों का समर्थन करने का आह्वान किया।

कहा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों को जो बाइडन प्रशासन के खिलाफ अपने समर्थन में लाने के लिए अभी से ताल ठोंक रहे हैं। इसका कितना असर जनता पर होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस राजनीति को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। असल में, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (74) ने 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जताने की संभावनाओं को बल दिया है लेकिन पहले कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए अगले साल के चुनावों में अपने सहयोगियों के लिए प्रचार अभियान चलाने पर जोर दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक घंटे और 20 मिनट तक दिए भाषण में कहा कि अमेरिका का अस्तित्व अगले साल मध्यावधि चुनाव से लेकर हर स्तर पर रिपब्लिकन नेताओं का निर्वाचन करने की हमारी क्षमता पर निर्भर करता है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ने नॉर्थ कैरोलाइना जीओपी (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) सम्मेलन के लिए एकत्र सैकड़ों रिपब्लिकन अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के समक्ष भाषण दिया। ट्रंप ने कहा कि आप ऐसे लोगों को नहीं चुन सकते जो पहले ही दो चुनाव हार चुके हैं और हमारे मूल्यों के लिए खड़े नहीं होते।

जानकारों ने यह भी बताया कि कुछ पार्टी नेताओं को चिंता है कि ट्रंप के समर्थन वाले उम्मीदवारों के बढ़ने से 2022 में कांग्रेस के नियंत्रण के लिए जीओपी की लड़ाई आने वाले महीनों में अस्थिर हो सकती है। ट्रंप का अपनी पार्टी में वर्चस्व है लेकिन वह ज्यादातर मतदाताओं के बीच लोकप्रिय नहीं हैं। वह पिछला चुनाव 70 लाख मतों से हारे थे।

कार्यक्रम में मौजूद रहीं ट्रंप की बहू और नॉर्थ कैरोलाइना की निवासी लारा ट्रंप ने घोषणा की कि वह पारिवारिक दायित्वों के कारण सीनेट के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी के लिए ना कह रही हूं लेकिन हमेशा के लिए नहीं। इसके कुछ मिनटों बाद ट्रंप ने अपने वफादार रहे टेड बड के प्रचार की घोषणा की, जो गवर्नर पैट मैकक्रोरी के लिए एक झटका है जो 2020 के चुनाव के बारे में ट्रंप के झूठे बयानों के आलोचक रहे हैं।

Exit mobile version