ऊषा ने ‘बेस्‍ट गारमेंट कंस्‍ट्रक्‍शन अवार्ड 2023’ के विजेताओं को सम्‍मानित करने के लिये एनआईएफटी के साथ साझेदारी की

पुरस्‍कार के विजेताओं को 16 एनआईएफटी सेंटर्स में ऊषा जैनोम एल्‍योर डीएलएक्‍स सिलाई मशीन, नगद ईनाम और प्रमाणपत्र मिलेगा

दिल्‍ली। ऊषा इंटरनेशनल ने देश के अग्रणी फैशन संस्‍थान एनआईएफटी (नेशनल इंस्ट्यिूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, संस्‍थान के उभरते फैशन डिजाइनर्स की रचनात्‍मकता को पुरस्‍कृत और प्रोत्‍साहित किया जाएगा, जब वे फैशन की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिये निकलेंगे। ऊषा इंटरनेशनल साल 2000 से एनआईएफटी के साथ साझेदारी कर रही है और इस साल ऊषा एनआईएफटी ‘बेस्‍ट गारमेंट कंस्‍ट्रक्‍शन अवार्ड’ 2023 एनआईएफटी के 16 सेंटर्स – बेंगलुरु, भुवनेश्‍वर, भोपाल, चेन्‍नई, गांधीनगर, हैदराबाद, जोधपुर, कांगड़ा, कन्‍नूर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्‍ली, पंचकुला, पटना, रायबरेली और शिलॉन्‍ग में दिया जाएगा। पुरस्‍कार के तहत, विजेताओं को ऊषा जैनोम एल्‍योर डीएलएक्‍स ऑटोमैटिक सिलाई मशीन, प्रमाणपत्र और नगद इनाम मिलेगा। सप्‍ताहांत में शुरू हुई यह गतिविधि ग्रेजुएट शोज के साथ हैदराबाद, पटना, मुंबई और कन्‍नूर में आयोजित हो रही है और इसका समापन 7 जून को गांधीनगर सेंटर पर होगा।

इस साझेदारी के बारे में ऊषा के प्रवक्‍ता ने कहा, “एनआईएफटी के साथ यह साझेदारी फैशन उद्योग में प्रतिभा को बढ़ावा देने और इन नये विद्यार्थियों की रचनात्‍मकता तथा कुशलता को सराहने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है।”

हर विजेता को दी जा रही ऊषा जैनोम एल्‍योर डीएलएक्‍स सिलाई मशीन एक अभिनव और अत्‍याधुनिक मशीन है, जिसमें ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडिंग, एलईडी स्‍यूइंग लाइट, एम्‍ब्रॉइडरी के लिये फीड ड्रॉप लीवर, 13 बिल्‍ट-इन स्टिच फंक्‍शन्‍स और 21 ऐप्‍लीकेशंस हैं, जैसे कि बटन होल्‍स स्टिच, रोल्‍ड हेमिंग, एम्‍ब्रॉइडरी, ज़िप फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्‍मोकिंग, आदि। इसका मजबूत आधार दूसरी मशीनों की तुलना में तीन गुना ज्‍यादा मजबूत टांके देता है और सर्कुलर स्टिचिंग के लिये इसमें एक फ्री आर्म है और पैटर्न तथा टांके की लंबाई चुनने के लिये दो डायल्‍स भी हैं।