Home राष्ट्रीय Vaccination in Delhi : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया टीकाकरण केंद्र का...

Vaccination in Delhi : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिया टीकाकरण केंद्र का जायजा

आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है। हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे, हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी हम इसे बढ़ाते जाएंगे। : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई इलाको में आज से युवाओं को कोरोना का टीका (COVID19 Vaccination) लगाया जा रहा है। इन टीका केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने टीका केंद्र का दौरा किया। कई दूसरे केंद्रों पर आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं को भी देखा गया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने विनोद नगर के एक #COVID19 वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हुआ है। हम इसे 300 स्कूलों तक लेकर जाएंगे, हमें जैसे-जैसे और वैक्सीन मिलेगी हम इसे बढ़ाते जाएंगे। हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आई है, आज हमने वैक्सीनेशन के लिए 45,150 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया है।”

मोरी गेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। दिल्ली के पंडारा पार्क में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राजेंद्र नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन (Oxygen) प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, “इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।”

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 हुई। 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है।

Exit mobile version