Home क्राइम नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों के खिलाफ हिंसा, उदयपुर...

नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों के खिलाफ हिंसा, उदयपुर के बाद अमरावती और अब छत्तीसगढ़ में भी मामला

भाजपा नेता नुपुर शर्मा के एक बयान के बाद धर्म विशेष में गुस्सा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। पहले उदयपुर और उसके बाद अमरावती में दो हिंदुओं की हत्या कर दी गई। अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुस्लिम युवकों ने हिंदू को धमकी दी है। मामला एनआईए के जिम्मे है। साथ ही स्थानीय पुलिस पर विशेष दबाव है।

नई दिल्ली। भाजपा की निषकासित नेता नुपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समर्थन किया है। उसमें से उदयपुर में एक व्यक्ति की जान गई। उसके बाद अमरावती में हत्या कर दी गई। छत्तीसगढ़ में भी कुछ लोगों को इस प्रकार की धमकी दी गई है। उदयपुर और अमरावती में हुई हत्या की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ प्रशासन धमकी को लेकर पूरी तरह सतर्क हो चुका है।

अमरावती हत्याकांड पर पुलिस इंस्पेक्टर नीलम अराज ने कहा कि कल रात मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया और अभी उससे पूछताछ चल रही है। मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि बता दें कि अमरावती में उमेश कोल्हे नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उमेश कोल्हे हत्याकांड | पहले छह आरोपियों की पहचान 22 साल के मुदस्सिर अहमद, 25 साल के शाहरुख पठान, 24 साल के अब्दुल तौफिक, 22 साल के शोएब खान, 22 साल के अतिब रशीद और 44 साल के युसूफकान बहादुर खान के रूप में हुई है।

अमरावती DCP ने कहा कि उमेश कोल्हे हत्याकांड में हमने अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन पर IPC की धारा 302, 120B, और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उन्होंने(उमेश कोल्हे) नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया था उस कारण यह घटना हुई।

छत्तीसगढ़ में एक युवक को धमकी मिलने के बाद दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व का कहना है कि एक धर्म विषेष के युवक ने नुपूर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिस पर रायपुर के दूसरी धर्म विशेष के दो युवकों ने कमेंट किया और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी की शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। जिसे धमकी मिली थी उसे पुलिस की सुरक्षा दी गई है।

Exit mobile version