Home राष्ट्रीय Viral fever in UP : बच्चों के वायरल बुखार से डरे हैं...

Viral fever in UP : बच्चों के वायरल बुखार से डरे हैं माता-पिता, वाराणसी में भी लोग परेशान

रहस्यमयी बुखार, वायरल फीवर और डेंगू का उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रसार हो चुका है। डॉक्टरों के लिए परेशानी है, तो माता-पिता अपने बच्चों की चिंता से दुबले हुए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में जो वायरल बुखार आई, उससे सैकड़ों बच्चे चपेट मे आए। कइयों की जान गई। सरकारी स्तर पर जो कोशिशें की जा रही हैं, जनता की नजरों में वो नाकाफी है। अभिभावकों का कहना है कि डॉक्टर के पास इस बीमारी का अभी तक ढंग का इलाज नहीं है। डॉक्टर भी बीमारी को सही से नहीं समझ पा रहे हैं। नतीजा, हमारे बच्चों की जान गई है।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में यह पहली बार देखा गया। अब इसकी चपेट में कई दूसरे इलाके आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बच्चे भी इस रहस्यमयी वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं। वाराणसी में डेंगू और वायरल बुखार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
वाराणसी मंडलीय चिक्तिसालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिव प्रसाद गुप्ता का कहना है कि हमारे OPD में 400-450 मरीज़ आ रहे हैं जिसमें वायरल बुखार के मामले हैं। डेंगू के 2 वार्ड हैं, डेंगू के 8 मरीज़ दाखिल हैं।
असल में, इस मौसम में डेंगू का प्रकोप भी अधिक होता है। आम लोगों के साथ डॉक्टरों के लिए भी यह परेशान का समय है। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बता दें कि नवीनतम आंकड़े बताते हैं चल रही COVID-19 महामारी के साथ लड़ाई के बीच, दिल्ली और नोएडा में बच्चों में वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में लगभग 50 प्रतिशत मामले बच्चों में वायरल फीवर के हैं।

Exit mobile version