Home राष्ट्रीय कोरोना के साथ वायरल बुखार का है जोर

कोरोना के साथ वायरल बुखार का है जोर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना संक्रमण का जोर है। साथ ही वायरल बुखार से अधिकतर लोग बीमार हैं। अस्पताल सहित निजी डॉक्टरों के पास मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,531 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 209.67 करोड़ (2,09,67,06,895) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,79,10,768 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.99 करोड़ (3,99,63,095) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों के भर्ती होने की संख्या में इजाफा हुआ है। ये इजाफा दो तिहाई तक देखा गया है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की दिन पर दिन संख्या बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ वायरल बुखार के मामले भी बढ़ रहे हैं। हर दस में से आठ घर में, पिछले 30 दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा कराए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई।

इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। ‘लोकल सर्कल्स’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे।

Exit mobile version