Home दुनिया Viral Story, क्या आप पंचिंग बैग ऑफ तुर्की को जानते हैं?

Viral Story, क्या आप पंचिंग बैग ऑफ तुर्की को जानते हैं?

पिटते है हसन रिजा गूने, पंचिंग बैग ऑफ तुर्की। पिटने की लेते हैं फीस। ये है इनका पेशा।

नई दिल्ली। पैसा कमाने के लिए लोग नौकरी या व्यापार करते हैं। पर तुर्की के हसन रिजा गूने मार खाकर लाखों पैसा कमा रहे हैं। इन्हे पंचिंग बैग ऑफ तुर्की भी कहा जाता है। सुनने में अजीब लगता है कि भला कोई मार खाकर भी पैसा कमा सकते है!

वैसे जब आप किसी से गुस्सा, नाराज या किसी से कहासुनी होती है तो मन करता है फलां शख्स को पीट दें। अधिकांश गुस्से में आप सामने तो कुछ नहीं कहते। बल्कि स्वयं का गुबार निकालने के लिए दीवार या पंचिंग बैग को मारते हैं। गुस्सा निकालने के तरीके अलग हो सकते हैं। पर इसमें आपको ही चोट पहुंचती है। इस गुबार निकालने को ही रोजगार का अवसर बनाया है तर्कुी के हसन रिजा गूने ने।

हसन रिजा गूने को जानें

  • इन्हें ह्यूमन पंचिंग बैग ऑफ तुर्की के नाम से भी जाना जाता है।
  • उन्हें तुर्की का पहला स्ट्रेस कोच माना जाता है।
  • हसन ने बताया कि वह 11 साल से यह काम कर रहे हैं।
  • वह अपने क्लाइंट्स से खुद को पिटवाकर उनका गुस्सा शांत कराते हैं।
  • इस काम से हसन लाखों रुपये कमाते हैं।
  • रोजाना आते हैं 3-5 क्लाइंट्स।
  • क्लाइंट उन्हें पीटते हुए अपना गुस्सा उतार लेता है।
  • सेफ्टी के लिए वह इस दौरान कुछ जरूरी सुरक्षा उपकरण पहनकर रहते हैं।
Exit mobile version