Home खेल संबंधी Vivo Pro Kabaddi 8 : पटना पाइरेट्स ने बड़े अंतर से यूं...

Vivo Pro Kabaddi 8 : पटना पाइरेट्स ने बड़े अंतर से यूं मुंबा को हराया, अंक तालिक में टॉप पर

दूसरा हाफ शुरू होते ही नीरज कुमार ने हाई 5 पूरा किया और मोनू गोयत ने अपनी रेड में यू मुंबा को ऑल आउट कर दिया एवं पटना पाइरेट्स की बढ़त 14 पॉइंट की हो गई। यू मुम्बा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना पाइरेट्स ने अपनी एकतरफा बढ़त को जाने नहीं दिया और एक बेहतरीन जीत दर्ज की।

बेंगलुरु। मंगलवार का दिन कबड्डी मैच में पटना पाइरेट्इस के नाम रहा। बेहतरीन खेल दिखाते हएु पटना पाइरेट्स ने व्हाइटफील्ड के शेरेटन ग्रैंड में वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में यू मुंबई को 43-23 से हराया। इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। पटना पाइरेट्स की यह 8 मैचों में छठी जीत है, वहीं यू मुंबा की 8 मैचों में यह दूसरी हार है और वह पांचवें स्थान पर हैं। पटना की तरफ से नीरज कुमार ने डिफेन्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 टैकल पॉइंट हासिल किये।

संतुलित पाइरेट्स के डिफेंडरों नीरज कुमार और मोहम्मदरेज़ा शादलो ने हाई 5 हासिल किया और उनके सभी खिलाड़ियों ने जीत में योगदान दिया जिससे पाइरेट्स को दबंग दिल्ली के.सी. से आगे अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली।

यू मुंबा टीम के स्टार रेडर अजित कुमार का कमाल आज नहीं दिखा। आत्मविश्वास की कमी ने पूरी टीम के संतुलन को प्रभावित किया। दूसरी ओर, पटना पाइरेट्स ने आक्रामक तरीके से निपटने के लिए अभिषेक सिंह को अंकों की भरपाई के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरे छोर पर मुंबई के कॉर्नर डिफेंडर फजल अत्राचली और रिंकू ने कई गलतियां कीं।

मुंबई के डिफेन्स में गलतियाँ के कारण पाइरेट्स को मैच के 6 वें मिनट में अपना पहला ऑल आउट मिला। पाइरेट्स ने 7 अंकों की बढ़त ले ली और मुंबई पर दबाव बनाना जारी रखा।

दस मिनट के अंदर पहला ऑल आउट करके पाइरेट्स ने पहले हाफ का अंत 19-9 से किया। पहले हाफ में पटना की तरफ से सचिन ने रेडिंग में 5 पॉइंट हासिल किये, वहीं नीरज कुमार ने डिफेन्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 टैकल पॉइंट लिए। पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले रिंकू ने टीम को दूसरी बार ऑल आउट होने से बचाया। यू मुंबा के आशीष सांगवान ने डिफेन्स में तीन टैकल पॉइंट लिए।

यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने सबसे ज्यादा 8 रेडिंग पॉइंट हासिल किए, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। पटना पाइरेट्स की तरफ से नीरज के अलावा डिफेन्स में मोहम्मदरज़ा ने भी हाई 5 पूरा किया और 5 पॉइंट लिए। रेडिंग में सचिन और कप्तान प्रशांत कुमार राय ने 7-7 पॉइंट लिए।

Exit mobile version