Home खेल संबंधी Vivo Pro Kabaddi : रोमांचक मैच में पटना पाइरेटस को मिली जीत,...

Vivo Pro Kabaddi : रोमांचक मैच में पटना पाइरेटस को मिली जीत, सचिन ने आखिरी मिनट में दिलाया अंक

सोमवार को हुए इस मैच के दौरान पहला हाफ पाइरेट्स का था जिसमें उनके रेडर प्रशांत कुमार राय और सचिन ने आसान अंक बटोरे। प्रशांत ने अपने खेल से दर्शकों का मन मोह लिया जब उन्होंने मैच के 5 वें मिनट में एक डुबकी से 3-पॉइंट सुपर रेड में हासिल किये। तीन बार के चैंपियन ने ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया और 10वें मिनट में खेल के पहले ऑल आउट से 5 अंक की बढ़त दिलाई। मोहम्मदरेज़ा शादलौई और साजिन सी ने एक बार फिर बेहतरीन डिफेन्स का प्रदर्शन किया जिसकी वजह से टाइटन्स के रेडर को एक भी अवसर नहीं मिल पाया।

बेंगलुरू। स्टार रेडर सचिन की अंतिम क्षणों में सूझ बूझ और दमखम से पटना पाइरेट्स ने सोमवार को शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड बेंगलुरु में वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 मैच में तेलुगु टाइटन्स को 31-30 से हरा दिया। मोनू गोयत (7 अंक) और सचिन (6 अंक) की अगुवाई में एक टीम के रूप में पटना पाइरेट्स ने दमदार खेल दिखाया और तेलगु टाइटन्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत से पाइरेटस के हौसले बुलंद हैं।

टाइटंस ने सोचा होगा कि जब अंकित बेनीवाल ने मैच के अंतिम सेकंड में एक अंक ले लिया है, तो उन्होंने टाई में कामयाबी मिल गई है लेकिन सचिन ने अंतिम रेड में धैर्य नहीं खोया ताकि पटना को सभी 5 अंक मिल सकें। अंकित बेनीवाल ने सीजन 8 में जीत के बिना टाइटन्स के लिए सुपर 10 बनाया।

सिद्धार्थ देसाई के नहीं रहने से खेल का दारोमदार राकेश गौड़ा और अंकित बेनीवाल की युवा रेडिंग जोड़ी पर था। उन पर अधिक दबाव भी था, लेकिन वे पाइरेट्स डिफेंस की टीम वर्क की बराबरी नहीं कर सके। पाइरेट्स की बढ़त के साथ हाफ 18-13 से समाप्त हुआ। लेकिन टाइटन्स इस मैच को जाने नहीं देना चाहते थे और उन्हें मोटिवेशन की बहुत जरुरत थी जो उन्हें अपने डिफेन्स से मिली। रुतुराज कोरवी की डाइविंग डबल थाई होल्ड ने उन्हें हमले को विफल करने की प्रेरणा दी। दूसरे हाफ के 8वें मिनट में अंकित बेनीवाल और राकेश गौड़ा के साथ रेडरों ने अपने आत्मविश्वास को बरकरार रखा।

जब 8 मिनट से भी कम समय शेष था, अंकित बेनीवाल ने 3-पॉइंट सुपर रेड की, जिससे स्कोर 24-24 हो गया। जब 5 मिनट से भी कम समय शेष था तब मोनु गोयत ने सुपर टैकल करके अपनी आलराउंडर क्षमताओं का प्रदर्शन किया जिससे पाइरेट्स को थोड़ी राहत मिली। लेकिन टाइटन्स ने एक बार फिर अंक गैप को कम कर दिया और अंकित बेनीवाल ने मैच में सिर्फ एक रेड शेष रहते हुए इसे बराबर कर दिया। आखिर में पाइरेट्स की तरफ से मैट पर एकमात्र शेष खिलाड़ी रेडर सचिन थे, उन्होंने टाइटन्स के लेफ्ट कार्नर में संदीप कंडोला की गलती का फायदा उठा कर एक अंक हासिल किया और मैच जीत लिया ।

Exit mobile version