Home पॉलिटिक्स West Bengal 2021 : शुरूआती रूझानों में भाजपा और तृणमूल में कडी...

West Bengal 2021 : शुरूआती रूझानों में भाजपा और तृणमूल में कडी टक्कर

नंदीग्राम के महासंग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में कभी ममता बनर्जी आगे हो जाती हैं तो कभी शुभेंदु आगे हो जाते हैं।

नई दिल्ली। सुबह से मतगणना जारी है। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के परिणाम को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई। खबर लिखे जाने तक करीब दो सौ सीटों का रूझान सामने आया हैं। इसमें सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कडा मुकाबला है। सबसे खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) नंदीग्राम (Nandigram)सीट से पीछे चल रही हैं। वहां से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं।

बता दें कि नंदीग्राम (Nadnigram) पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे हाॅट सीट बन गई थी। शुभेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) कभी ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के सबसे बेहद खास लोगों में शुमार थे। लेकिन, परिस्थिति ऐसी बनी कि वे भाजपा में आ गए और ममता बनर्ती ने ताव में आकर यहां से नामांकन कर दिया। नंदीग्राम के महासंग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में कभी ममता बनर्जी आगे हो जाती हैं तो कभी शुभेंदु आगे हो जाते हैं।

बंगाल में टीएमसी (TMC) ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। बंगाल में अब तक 200 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं, जिसमें भाजपा (BJP) और टीएमसी के बीच मुकाबला बराबरी का है। रुझानों में टीएमसी 102 तो भाजपा 94 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन एक सीट पर आगे।

बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। बंगाल में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version