योगी राज में ये क्या हो रहा है ? जहरीले शराब ने ली 30 से अधिक की जान

अलीगढ में जहरीले शराब के कारण 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है। सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं दिख रही है, जिसके कारण इन कारगुजारियों में शामिल लोगों की हिम्मत बढती जा रही है।

अलीगढ। बेहतर कानून व्यवस्था के साथ सरकार चलाने का दावा करने वाले उत्तर प्रदेश में कानून का खौफ कितना कम है, इसी देखना और समझना हो, तो कोई भी अलीगढ के ताजा मामले को देख सकता है। यहां जहरीले शराब के कारण 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है। सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं दिख रही है, जिसके कारण इन कारगुजारियों में शामिल लोगों की हिम्मत बढती जा रही है।

बता दें कि अलीगढ के पिसावा थानाक्षेत्र के गांव शादीपुर में पांच मौत से अफसरों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार संतोष कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जट्टारी का गांव मादक और लोधा के करसुआ में मौतों की सूचना मिली। गांव करसुआ में गैस बॉटलिंग प्लांट के बाहर कैप्सूल ट्रक में भी शव मिला। अलग-अलग गांवों में मौत जारी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर शनिवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन 19 लोगों ने अस्पतालों और गांवों में दम तोड़ दिया। अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि प्रशासन ने केवल 25 मौत की पुष्टि की है। शनिवार रात तक 48 ग्रामीणों के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद भी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह देर रात 25 लोगों की मौत की ही पुष्टि कर रहे थे।

कई लोगों ने अपने परिजनों का बगैर पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस संदर्भ में अलीगढ के सीएमओ डाॅ बीपीएस कल्याणी ने कहा कि अभी तक 51 पोस्टमार्टम हो चुके हैं जिसमें 25 मामलों में जहरीले शराब के संकेत हैं। बाकी 26 के सैंपल भी आगरा लैब में टेस्टिंग के लिए जाएंगे। प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि शराब में ही कुछ ऐसी चीज थी जिसकी वजह से इतनी मौतें हुई हैं।

जांच कर रहे एडीएम प्रशासन ने डीपी पाल ने बताया कि शराब कांड के मामले में निलंबित हुए जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, खैर एसडीएम अंजनि कुमार, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, सीओ खैर शिवप्रताप सिंह, सीओ गभाना कर्मवारी सिंह, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर लोधा अभय शर्मा, इंस्पेक्टर जवां चंचल सिरोही को नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम जेल भेज दिया। इनमें जवां की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेणु शर्मा के अलावा रालोद नेता अनिल चौधरी शामिल हैं।