Home राष्ट्रीय दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन का हाल, क्या कहा सीएम केजरीवाल ने...

दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन का हाल, क्या कहा सीएम केजरीवाल ने ?

विदेशी कंपनी मॉर्डना-फाइजर दोनों ने ही बोला है कि उनकी वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है लेकिन इस वैक्सीन को हमारे देश में इस्तेमाल करने की इजाज़त अभी नहीं मिली है।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (COVID19 Vaccine) को लेकर राजधानी दिल्ली में लोग परेशान हैं। कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए गए हैं। 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली सरकार ने बीते दिनों वैक्सीन की कमी बताकर इसे बंद कर दिया था। अब बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कोे इस ओर ध्यान देना चाहिए और दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) यहां (द्वारका) में अंडर प्रिविलेज के लिए फ्री है। विदेशी कंपनी मॉर्डना-फाइजर दोनों ने ही बोला है कि उनकी वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है लेकिन इस वैक्सीन को हमारे देश में इस्तेमाल करने की इजाज़त अभी नहीं मिली है। इसमें अब केंद्र सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए।

दिल्ली में आज ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (Drive Through Vaccination Centre) शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में इसी तरह और भी सेंटर खुलने वाले हैं। दिल्ली में वैक्सीन की कमी हो गई है तो मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा हमें जल्द ही वैक्सीन मिलेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘ब्लैक फंगस’ के करीब 620 मामले सामने आए हैं। उसके उपचार के लिए इंजेक्शन की कमी का मुद्दा भी उन्होंने उठाया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंत्रालय ने कहा, ‘‘ देश में लगातार 12वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या, सामने आए नए मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,26,850 लोगों के उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,40,54,861 हो गई है।’’ उसने कहा, ‘‘ देश में अभी तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। रोजाना जांच में संक्रमित आने की दर गिरकर 9.54 प्रतिशत हो गई है।’’

Exit mobile version