JDU की पूर्व विधायका अन्नू शुक्ला और उनके पति बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ग्रांट डांस पार्टी का किया आयोजन

पूरा देश जिंदगी की जंग लड़ रहा है ।सुरक्षा , सावधानी और कायदो के बंधन से कोरोना को हराने की जंग जारी है ।लेकिन इस सब के बीच कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है , जो ना केवल हैरान करने वाली है , बल्कि परेशान करने वाली और शर्मनाक भी है। वैशाली जिले के लालगंज से जो तस्वीर सामने आई है , वो बेहद हैरान करने वाली है ।

JDU की पूर्व विधायका अन्नू शुक्ला और उनके पति बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ग्रांट डांस पार्टी का आयोजन किया ….. लालगंज के खंजाहाचक में आयोजित पार्टी में हजारो की भीड़ बुलाई ….. मंच सजवाया …. मुम्बइया फ़िल्मी सितारों को बुलवाया और डांस पार्टी किया ….. तस्वीरो में आप देख सकते है की मंच पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस और मस्ती के बीच बाहुबली मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी मंच पर ठुमके लगा रही है …. मंच के सामने हजारो की भीड़ है तो सिर्फ मंच पर बाहुबली और फ़िल्मी अभिनेत्री के साथ सैकड़ो लोग मस्ती कर रहे है ……

दरअसल ये सब हुआ बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भतीजे के उपनयन संस्कार के आयोजन के अवसर पर ….. 23 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना के नियम कायदो की एक एक कर धज्जिया उड़ाई गई …. रात भर हुए डांस पार्टी से नाइट कर्फ्यू का मजाक उड़ाया गया …. तो बाहुबली ने इसी जगह अपने बाहुबल को भी दिखने से गुरेज नहीं किया …. डांस पार्टी के दौरान मुन्ना शुक्ला के सरकारी बॉडीगॉर्ड कार्बाइन से ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखे ….