मुंबई। जीवन में कई बार खुशी के पल में ऐसा गम मिलता है, जो लंबे समय तक सालता है। ऐसे ही एक दर्द से वर्षों बाद भी बाॅलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा कराहती हैं। यह दर्द उन्हें मिला अपनी शादी में। कुछ अंदाजा लगा ? आखिर यह कैसा दर्द है जिससे प्रियंका आज भी कराह उठती हैं ?
आइए, हम आपको बताते हैं। असल में, वेडिंग ड्रेस के कारण उन्हें गर्दन में क्रैम्प की समस्या हो गई थी। अब भला किसी को इस बात का अंदाजा पहले से थोडे ही लगता है कि शादी का शगुन दर्द में बदल सकता है।
हाल ही हमें प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा वेल 75 फीट लंबा था और बहुत हैवी था। उसे मेरे बालों से जोड़ा गया था, जिससे मेरी गर्दन का बुरा हाल हो गया था। बाॅलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि उसी ड्रेस के कारण आज भी मेरी गर्दन में क्रैम्प है।
प्रियंका चोपड़ा यूं तो अपनी किताब अनफिनिश्ड में कई चैंकाने वाले खुलासे कर ही रही हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में भी उन्होंने एक और चैंकाने वाला खुलासा किया है। प्रियंका ने खुलासा किया था कि वह ना केवल निक के पहने हुए आउटफिट्स पहनती हैं, बल्कि कभी-कभी तो उनके नए ब्रांडेड आउटफिट्स भी पहन लेती हैं।
बता दें कि प्रियंका ने काफी धूमधाम से दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी। यह शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी। हिंदू रीति-रिवाजों से हुई शादी में प्रियंका ने लाल लहंगा पहना था, जबकि क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने वाइट वेडिंग ड्रेस के साथ एक 75-फीट लंबा वेल पहना था जिससे उनकी गर्दन उस समय ही अकड़ गई थी।