Home पॉलिटिक्स UP Politics : यूपी बीजेपी में जारी है बवंडर, क्या होगा आगे...

UP Politics : यूपी बीजेपी में जारी है बवंडर, क्या होगा आगे ?

मंत्रियों ने अपनी तो खूब तारीफ की, लेकिन कामकाज में लापरवाही का ठीकरा अफसरों पर फोड़ दिया। मंत्रियों से कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर सवाल हुए तो एक ने साफ कहा कि सरकार के अफसर जब उनकी ही नहीं सुनते तो कार्यकर्ताओं के काम कहां करेंगे?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश भाजपा और राज्य सरका में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। भाजपा संगठन के नेताओं की बैठक के बाद भी कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को हिलाना किसी के लिए इतना आसान नहीं दिख रहा है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार और संगठन में कई फेरबदल संभव बताया जा रहा है। अब संघ सूत्रों का कहना है कि 5 जून को सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ जाएंगे और वहां सरकार और संगठन के लोगों का मन टटोलेंगे।

यूपी बीजेपी में पिछले दो दिनों से समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने यूपी सरकार को मथ डाला है और यह मंथन अभी जारी है अब इस मंथन के बाद किसके हिस्से में अमृत और किसके हिस्से में विष आएगा यह तो देखने वाली बात होगी। जिस तरह से यह समीक्षा बैठक जारी है उससे तो लगता है की यह बैठक कोरोना काल में यूं ही नहीं हो रही बल्कि बीजेपी का निशाना 2022 का विधानसभा चुनाव है और चुनाव के मद्देनज़र ही यूपी बीजेपी की इतनी मैराथन बैठक चल रही है।

दरअसल, भाजपा पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में कोरोना क़े लेकर अपनों की नाराजगी सार्वजनिक होने व पिछले दिनों अपने ही मुख्यमंत्री क़े खिलाफ 200 विधायकों क़े धरने पर बैठने वो मुख्यमंत्री की मंत्रियो व विधायकों से दूरी और अधिकारी पर पूरी निर्भरता क़े चलते योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहीं हैं ।बीजेपी का निशाना 2022 का विधानसभा चुनाव है और चुनाव के मद्देनज़र ही यूपी बीजेपी की इतनी मैराथन बैठक चल रही है।

बीजेपी (BJP) के भीतर कुछ बवंडर चल रहा, विधायक अलग से खुन्नस खाए बैठे हुए हैं उनका कहना की संगठन मंत्री को बीजेपी के विधायकों से भी बात करनी चाहिए उनका कहना है की कोरोना के चलते जनता उनसे नाराज़ है और इसको लेकर संगठन मंत्री से अपनी बात रखना चाहते है ये विधायक,अभी तक 12 मंत्रियो से संगठन मंत्री मुलाकात कर चुके है।

संगठन मंत्री बीजेपी की यूपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) तैयार कर रहे है। इसलिए वह मंत्रियो से अलग अलग बैठक कर रहे है तथा उनसे सारी जानकारियां इकट्ठा कर रहे है और बैठक के दौरान कुछ मंत्रियो को पीछे के दरवाजे से भी बैठक में बुलाया जा रहा है। अब इस बैठक में क्या चल रहा है ये तो केवल सगठन मंत्री बीएल संतोष को पता है या फिर उनसे मिलने वाले मंत्री जानते है। लेकिन बहार किसी को भी मीडिया से बात करने को लेकर सख्त हिदायत है तभी तो कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) ने ‘फीडबैक’ रिपोर्ट तैयार कर ली है। वह अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देंगे। इसके आधार पर यूपी में सरकार और संगठन में फेरबदल किया जा सकता है। यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीएल संतोष ने बंद कमरे में मंत्रियों को अलग-अलग बुलाकर जमीनी हकीकत जानी। एक मंत्री ने कहा कि वह अपने विभाग में कोई फैसला लेते हैं तो अफसर या तो उसे बदल देते हैं या उस पर अमल ही नहीं करते। उन्होंने अपने एक पूर्व प्रमुख सचिव के बारे में जमकर गुबार निकाला कि कैसे उन्होंने मंत्री के कई फैसलों को बदल दिया। एक मंत्री का कहना था कि वह अपने विभाग में अफसरों की तैनाती भी अपने मन से नहीं कर पाते हैं। अफसरों पर भी उन्होंने फाइलें लटकाने के आरोप लगाए। एक मंत्री ने तो यहां तक कहा कि विभागीय तबादलों में भी उनकी मंजूरी नहीं ली जाती।

Exit mobile version