शिहाब चित्तूर एक जाने-माने डॉक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है। वह केरल से हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में –
कौन हैं शिहाब चित्तूर?
शिहाब चित्तूर का जन्म 1993 में हुआ था, वह 2022 में 29 साल के होंगे, और भारतीय राज्य केरल से हैं। वह एक डॉक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है। एक मुसलमान होने के नाते, वह इस्लाम को मानते हैं। 2023 के फरवरी में मक्का में हज में भाग लेने के लिए शिहाब चित्तूर ने पैदल यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया था। उन्होंने 50 दिन पहले अपने इस कार्य की शुरुआत कुछ आवश्यक वस्तुओं के साथ एक छोटा बैग लेकर हर दिन 25 किलोमीटर पैदल चलते हुए की थी।
मात्र 29 साल के हैं शिहाब
भारत में केरल के 29 वर्षीय शिहाब चित्तूर, फरवरी 2023 में हज के लिए निकले हैं। शिहाब ने जुलाई में अपनी हज यात्रा शुरू की थी तथा वह पहले ही गुजरात आ चुका है और अपनी यात्रा को महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों से होते हुए जारी रखेगा। शिहाब रोजाना 25 किमी पैदल चलते हैं। शिहाब चित्तूर 29 साल के हैं और उनका जन्म साल 1993 में हुआ था।
बता दें कि शिहाब चित्तूर ने केरल से यात्रा शुरू की थी और वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में दाखिल होंगे। वह 20 फरवरी, 2023 को हज करने के लिए मक्का पहुंचेंगे। इस दौरान वह भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत और सऊदी अरब से होते हुए यात्रा करेंगे।
बता दें कि हर जगह की पुलिस और प्रशासन भी उनका साथ दे रही है और उनके साथ कुछ दूर चल कर उनकी इस पहल में लोग हिस्सा भी ले रहे हैं। वहीं, जहाँ से भी वे गुज़र रहे हैं लोग उनका स्वागत कर रहे हैं तथा उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।