Home क्राइम ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हरकत में क्यों आई पुलिस ?

ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हरकत में क्यों आई पुलिस ?

पर्यटकों ने जब अफरातपफरी का कारण पूछा, तो सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें सीआईएसएफ की मॉकड्रिल होना वजह बताई। हालांकि, बाद में लोगों के सामने फोन की बात आई। कुछ देर बाद आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि ताजमहल परिसर की छानबीन पूरी होने के बाद सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।

आगरा। आगरा में अचानक एक फोन आने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई। आनन फानन में ताजमहल के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। लोगों को वहां से हटा दिया गया। पर्यटकों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। पुलिस चप्पे चप्पे की छानबीन कर रही है। आगरा पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और पर्यटकों को बहुत जल्द परिसर में जाने की इजाजत दी जाएगी।

आपके मन में सवाल उठेगा कि आखिर क्या हुआ ? बता दें कि गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन किया था। सुबह लगभग साढ़े सात बजे 112 नंबर पर किसी व्यक्ति ने ताजमहल में बम होने की सूचना दी। इस पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के होश उड़ गए। सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से बीडीएस की मदद से सैलानियों को सूचना दिए बिना ही परिसर में जांच करनी शुरू कर दी। ताजमहल परिसर में बम ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद परिसर में सर्च किया जा रहा है।

सुबह 7.30 बजे ताजमहल में बम की सूचना मिलने पर बीडीएस की टीम ने परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह लगभग 9.30 बजे तक सीआईएसएफ ने ताजमहल परिसर को सैलानियों से खाली करा लिया। बताया जा रहा है कि लगभग एक हजार सैलानियों को ताजमहल परिसर से बाहर निकाला गया। वहीं, 112 नंबर पर बम की सूचना देने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मौके की गंभीरता को देखते हुए सेना को भी बुला लिया गया है।

आगरा के आईजी ए सतीश गणेश ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि ताजमहल में बम ब्लास्ट होगा। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने सघनता से परिसर की जांच की और अब तक इस तरह की कोई वस्तु मिलने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उसको ट्रेस करने के लिए रेंज में हमारी कई टीमें सक्रिय हो गई हैं। ये फर्जी सूचना है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगले एक घंटे में परिसर को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

 

Exit mobile version