Home मनोरंजन ट्विटर ने क्यों किया कंगना को आउट ?

ट्विटर ने क्यों किया कंगना को आउट ?

संदर्भित अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में आपने भी कई बार सुना होगा कि ट्विटर (Twitter) ने अमुक व्यक्ति को हटा दिया। उसे ब्लाॅक कर दिया। आखिर क्यों ऐसा किया जाता है ? जानकार कहते हैं कि ट्विटर ने अपनी एक नीति बनाई हुई है। जो भी व्यक्ति अथवा संस्था उसका पालन नहीं करता है और उसका उल्लंघन करता है, ट्विटर उसके अकांउट को ब्लाॅक कर देता है। उसके बाद वह व्यक्ति आपको ट्विटर पर नहीं दिखाई देगा।

इसी श्रेणी में ताजा नाम है बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranout)का। अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) में इनके नाम की धूम मची रहती है। 34 वर्षीय अभिनेत्री के अकांउट ‘एट कंगना टीम’ पर अब ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ (अकाउंट निलंबित) का संदेश लिखा आ रहा है।

ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। ट्विटर ने एक बयान में कहा, “ हम स्पष्ट रहे हैं कि हम उस व्यवहार पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे जिनसे ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की आशंका है।” उन्होंने कहा, “ हम सब पर विवेकपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं।” प्रवक्ता ने बताया, “ संदर्भित अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।”

रनौत कथित तौर पर भड़काऊ ट्वीट करने के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा (BJP) पर ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) नीत तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर कई पोस्ट किए थे। राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए अभिनेत्री ने हिंसा के लिए बनर्जी को कसूरवार ठहराया था और उन्हें ऐसे नामों से संबोधित किया था जिनको प्रकाशित नहीं जा सकता है।

ट्विटर ने नीति के हवाला देते हुए बताया कि जब अकाउंट को स्थायी रूप से बंद किया जाता है तो अकाउंट धारक को बताया जाता है कि उन्होंने किन नियमों का उल्लंघन किया है। सोमवार को लेखक-गीतकार हुसैन हैदरी ने अभिनेत्री के दो ट्वीटों को साझा करके लोगों से अकाउंट की रिपोर्ट करने को कहा था।

Exit mobile version