नई दिल्ली। सोनी सब के लोकप्रिय कॉप ड्रामा ‘मैडम सर’ ने हफ्ते-दर-हफ्ते महिला पुलिस थाना में आने वाले दिलचस्प मामलों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कहानी के नये हिस्से में हम एसएचओ हसीना मलिक और चिंगारी गैंग की लीडर शिवानी ताई के बीच संघर्ष देखेंगे।
दर्शकों ने शो में हाल ही में देखा कि चिंगारी गैंग कैसे महिला पुलिस थाना में आने वाले सभी केसेस में दखल दे रही है। शिवानी को हसीना के कई बार चेतावनी देने के बावजूद चिंगारी गैंग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये गलत रास्ता अपना रही है। महिला पुलिस थाना अब अगर चिंगारी गैंग को कानून अपने हाथों में लेने से नहीं रोकता है, तो हसीना के लिये बड़ी मुश्किल हो जाएगी। हसीना को पता चलता है कि चिंगारी गैंग की सभी सदस्य खुद पीड़ित रही हैं और उन्हें न्याय न मिलने के कारण उन्होंने यह गैंग शुरू किया। चिंगारी गैंग से निपटने के लिये हसीना एक योजना बनाती है कि अगर महिला पुलिस थाना पीड़ितों को चिंगारी गैंग से पहले न्याय दिलाता है, तो पुलिस सिस्टम पर फिर से भरोसा कायम होगा और पीड़ितों को चिंगारी गैंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या हसीना की योजना सफल होगी? शिवानी ताई आसानी से हार मानने वाली नहीं है, तो क्या हसीना अपनी योजना से उसे हरा सकेगी?
कहानी के इस नये हिस्से के बारे में एसएचओ हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्की जोशी ने कहा, “शिवानी ताई चिंगारी गैंग की लीडर है, वह खुद पीड़ित रही है और पुलिस सिस्टम से उसे न्याय नहीं मिला। उसने अपने जैसे पीड़ितों को न्याय देने के लिये चिंगारी गैंग शुरू किया, लेकिन वह यह नहीं समझ रही है कि ऐसा करते हुए वह कानून तोड़ रही है। हसीना और शिवानी के बीच संघर्ष चलता रहेगा, अगर हसीना उससे निपटने के लिये रणनीतिक ढंग से नहीं सोचेगी। हसीना के पास एक योजना है, लेकिन क्या वह योजना काम करेगी? आने वाले एपिसोड्स में जल्दी ही दर्शकों को इसका पता चलेगा।”