Home राष्ट्रीय एक जून को मनाया जाएगा विश्व ब्राह्मण दिवस ….

एक जून को मनाया जाएगा विश्व ब्राह्मण दिवस ….

ब्राह्मण महासभा गया जी धाम बिहार के बैनर तले 1 जून को विश्व ब्राह्मण दिवस का आयोजन वर्चुअल सभा के माध्यम से मनाया जाएगा l

पटना- अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया, एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के संस्थापक के तत्वाधान में वर्चुअल सभा के माध्यम से बिहार के बैनर तले एक जून को 2:30 बजे लिंक के माध्यम से विश्व ब्राह्मण दिवस मनाया जाएगा l

उक्त बातों की जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के संस्थापक राज किशोर पांडे , श्रीमती अर्चना राय भट्ट, डॉक्टर मधुरेंद्र पांडे, अंजनी पाठक ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है l जारी विज्ञप्ति में श्रीमती अर्चना राय भट्ट ने कहा है कि 1 जून को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने के लिए देशभर के ब्राह्मण संगठनों एवं विदेश में रह रहे ब्राह्मण समाज ने कमर कस ली है l

उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम बिहार के बैनर तले 1 जून को विश्व ब्राह्मण दिवस का आयोजन वर्चुअल सभा के माध्यम से मनाया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज से अपील करती हूं कि 1 जून को अपने पूर्वजों को स्मरण दिवस के पर्व को विश्व ब्राह्मण दिवस ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में अवश्य मनाएं l उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को अपने पूर्वजों और सनातन संस्कृति से जुड़े हमारे पूर्वजों की देन वेद, पुराण ,उपनिषद ,रामायण, गो गीता ,गायत्री के साथ जोड़ें तथा जयंती ब्राह्मण नमो, ब्राह्मण बनो ,ब्राह्मण का संकल्प लें l उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से संबंधित कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और पाबंदियों की स्थिति को देखते हुए बड़े कार्यक्रम नहीं किया गया है l उन्होंने आगे कहा है कि संध्या में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद हवन पूजन के साथसभी घरों की पूजा स्लो एवं छतों पर दीपक जलाकर उत्सव के रूप में अवश्य मनाएं l

Exit mobile version