Home राष्ट्रीय Yoga Day 2022 : सरकारी नौकरियों में योग पढ़ने वालों को मिलेगी...

Yoga Day 2022 : सरकारी नौकरियों में योग पढ़ने वालों को मिलेगी प्राथमिकता

जब से नरेंन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से योगा का खूब प्रचार प्रसार हुआ है, प्रशासनिक सेक्टर से लेकर हर जगह योगा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे अब योगा को लेकर हर जगह रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं, और इसीलिए युवाओं का इंट्रेस्ट भी योगा से जुड़े कोर्सेस को करने में बढ़ रहा है, देश में कई यूनिवर्सिटी योगा से रिलेटेड कोर्स संचालित कर रही हैं, जहां स्टुडेंट एडमिशन ले रहे हैं, बीएससी योगा, बीए योगा, एम ए योगा, एमएसी योगा, एमफिल योगा, पीएचडी योगा हर तरह के कोर्स हो रहे ।

नई दिल्ली। योग जहां आपके तन और मन को नई स्फूर्ति देता है, वहीं अब यह आपके लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। चौंकिए मत। यह सौ प्रतिशत सच्ची बात है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है और कहा गया कि योग को खेल के रूप में दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि इस साल से मेधावी खिलाड़ियों को गु्रप सी की सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी। योग क्या है हमारे सबके लिए? इसे आप भलीभांति जानते हैं। योग ने हमें और हमारे राष्ट्र को बलवान्वित किया है और कर रहा है। आखिर एक स्वस्थ और बलवान्वित योग दिवस से आपको जोड़ना सिर्फ औपाचारिक उत्सव जैसा नहीं है।

जब से 21 जून को विश्व योग दिवस के तौर पर घोषित किया गया है, तब से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ी है। साथ ही इस सेक्टर में रोजगार के असवर भी बढ़े हैं, पिछले कुछ समय से योग को बहुत बढ़ावा भी मिला है, इसका खूब प्रचार प्रसार भी हुआ है, और ये इसी का असर है कि अब एक बड़े रोजगार के अवसर के तौर पर योग उभरकर सामने आ रहा है, इस ओर युवाओं का रूझान बढ़ रहा है, और इसे एक बड़े करियर ऑप्शन के तौर पर युवा देख रहे हैं।

योग तो हमारा जीवन है। योग हमारा भारत है। हमारा भारत योग में समाहित है। जिसे भारत को समझना है उसे योगमय होना पड़ेगा। सम्पूर्ण स्वस्थ रहकर भारत की सेवा करनी है, तो इसमें दो राय नहीं कि योग का दामन थामना ही पड़ेगा। योगमय होने का यह प्रयास भर है कि भारत सरकार में खेलों की सूची में योग को भी जोड़ दिया है। अब गु्रप सी की भर्तियों में मेधावी खिलाड़ियों का योग विषय होना चाहिए। यह ज्ञापन देश में योग का व्यापक प्रचार और प्रसार करेगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, जो दिनांक 01.09.2020 और 29.01.2121 और 18 जून, 2022 की तारीख में यह ज्ञापन प्राप्त हुआ है कि खेल विभाग खेलों की सूची में योग को जोड़गा और गु्रप सी में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए योग अनिवार्य विषय होगा। बता दें कि अब विभाग की अनुशंसा को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है। तद्नुसार, इस विभाग के समः के कार्यालय ज्ञापनों में आंशिक संशोधन करते हुए संख्या दिनांक 01.09.2020 और 29.01.2021, एक और अनुशासन अर्थात् “योगासन“ खिलाडिय़ों की भर्ती के लिए खेल विषयों की सूची में क्रमांक 65 पर जोड़ा जाता है। भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों में किसी भी समूह ’सी’ पद के लिए। पात्रता, नियुक्ति, वरिष्ठता आदि से संबंधित अन्य सभी शर्तें रखी गई हैं। दिनांक 03.10.2013 के कार्यालय ज्ञापन और समय से संशोधित अन्य संबंधित कार्यालय ज्ञापनों में समय, अपरिवर्तित रहेगा।

Exit mobile version