Home शिक्षा सॉल्‍व फॉर टुमारो इनोवेशन प्रतियोगिता के लिए युवाओं से मांगे आवेदन दिल्‍ली...

सॉल्‍व फॉर टुमारो इनोवेशन प्रतियोगिता के लिए युवाओं से मांगे आवेदन दिल्‍ली के युवा शिक्षा

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में एक एजुकेशन एंड इनोवेशन रोड शो का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के युवा छात्र आगे आए और उन्‍होंने ऐसी समस्‍याओं की पहचान की जिनका सामना देश और राज्‍यों में लोग कर रहे हैं, उन्‍होंने इन समस्‍याओं का समाधान निकालने की प्रतिज्ञा भी ली।

दिल्‍ली के छात्रों ने कहा कि दुनिया की वास्‍तविक समस्‍याओं जैसे शिक्षा तक सीमित पहुंच, कृषि अक्षमता, महिला सुरक्षा, अत्‍यधिक प्रदूषण, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की कमी, और सीमित कृषि शिक्षा को खत्‍म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सैमसंग के सॉल्व फॉर टुमारो एजुकेशन और इनोवेशन प्रतियोगिता जैसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जो उनके आइडिया को एक्शन में बदलने और लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सके। सैमसंग के ग्लोबल सीएसआर प्रोग्राम सॉल्व फॉर टुमारो के बारे में बात करने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने मुद्दों पर चर्चा की और उनके संबंधित समाधान भी प्रस्‍तुत किए।

सॉल्व फॉर टुमारो के पहले संस्करण के लिए भारत से 16 से 22 साल के युवाओं से शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल और कृषि क्षेत्र के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 31 जुलाई, 2022 की शाम 5 बजे तक अपने आइडिया भेज सकते हैं।

Exit mobile version