Home राष्ट्रीय जीका वायरस ने बढ़ाई चिंता, होंगे आज कई जिले अनलॉक

जीका वायरस ने बढ़ाई चिंता, होंगे आज कई जिले अनलॉक

कोरोना काल में पहले केरल में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी। अब महाराष्ट्र में हो गई है। इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। वैसे, रविवार को कई जिलों में छूट मिलने की बात कही जा रही है।

मुंबई। महाराष्ट्र में मिले जीका वायरस के केस ने राज्य सरकार सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी सकते में डाल दिया है। विशेषज्ञों की टीम इस पर निगरानी कर रही है। इसका प्रसार नहीं हो, इसके लिए तमाम उपायों पर गौर किया जा रहा है। वहीं, उम्मीद है कि आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कई जिलों को अनलॉक करने की घोषणा कर सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि राज्य भर के 25 जिलों में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दे सकता है। मौजूदा पाबंदियों की बात करें तो आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को रोज शाम 4 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है और गैर-जरूरी से संबंधित दुकानों को केवल कार्यदिवसों में खोलने की अनुमति है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अधिकारी पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने पर भी विचार कर रहे हैं।

Exit mobile version