Home पॉलिटिक्स BJP Election Manifesto : 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में 2047 की...

BJP Election Manifesto : 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में 2047 की बात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड़्डा ने कहा, "60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे, या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा। लेकिन आज मुझे खुशी है कि आपके नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है... भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है।

 

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र प्रस्तुत कर दिया है। संकल्प पत्र पूरी तरीके से 2047 तक भारत को विकसित बनाने पर फोकस है। इसके अलावा संकल्प पत्र में GYAN पर फोकस किया गया है। ज्ञान में गरीब युवा अन्नदाता और नारीशक्ति शामिल है। संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि अलग-अलग तरीकों से हमारे पास कई सुझाव आए हैं जिनको हमने इस संकल्प पत्र में स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र को सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र का हर संकल्प मोदी की गारंटी से युक्त है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है… आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “…4 लाख सुझाव NAMO ऐप के माध्यम से भी आए और करीब 10 लाख सुझाव वीडियो के माध्यम से आए… सभी बातों पर बहुत ही गंभीरतापूर्वक विचार हुआ है। हर विषय का 360 डिग्री विश्लेषण करने के बाद हमने विषयों को 24 समूह में बांटा है… मुझे पूरा विश्वास है कि जिन संकल्पों को हम यहां रख रहे हैं वो 2047 के विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को विस्तृत भी करेंगे, आकार भी देंगे और इसे साकार करने में भी ये मददगार साबित होंगे।”

भाजपा के संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लॉन्च किया गया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंच पर मौजूद रहे। बीजेपी संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है। चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी के नेतृत्व में हम 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे थे, उस समय, मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष थे। मोदी जी के आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी का जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि जो भी संकल्प हम देश के सामने रखें, उसे हम निश्चित रूप से पूरा करें।

 

Exit mobile version