नई दिल्ली। महंगाई से अम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही हैं। हजारों लोगों के पास कोरोना महामारी के कारण रोजगार नहीं है। दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों को राहत देने के लिए फ्री राशन देने की योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने की बात कही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए। प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है।
महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए
प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए
दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है। https://t.co/rF3TC7bRaM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2021
असल में, बीते कई महीनों से तेल कंपनियों ने डीजल आदि के दाम जिस प्रकार से बढाए हैं, उससे हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। रसेई गैस की कीमतें भी आसमान छू गई हैं। जिनकी नौकरी गई है, उनको अभी तक पहले जैसा काम नहीं मिल पाया हैं। यही कारण है कि कई परिवार के सामने अभी भी रोटी का संकट है।