Home खेल संबंधी Tokyo Olympic 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में सौरभ चौधरी नंबर 1...

Tokyo Olympic 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में सौरभ चौधरी नंबर 1 पर

टोक्यो। 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में सौरभ चौधरी नंबर 1 पर रहे और मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, वहीं अभिषेक वर्मा चूक गए। सौरभ चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक हासिल किए। स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं।

भारत के लिए सुशीला देवी जूडो में भाग लेने वाली इकलाैती खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टोक्यो 2020 की महिला जूडो के 48 किग्रा वर्ग में सुशीला देवी एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हंगरी की इवा सेरनोविस्की से हारी।

Exit mobile version