नई दिल्ली। दि ओम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में हेल्थ एंड हाइजीन पर एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. मेघा अग्रवाल ने सेवा बस्ती की महिलाओं को माहवारी के दौरान होनेवाली समस्याओं पर विस्तार से बात करते हुए समस्या के समाधान बताए। साथ ही, उन दिनों में स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को विस्तारपूर्वक समझाया कि सीमित संसाधन के बावजूद कैसे खुद को स्वच्छ रखना है और बीमारी को पास नहीं आने देना है। कार्यक्रम में संस्था की चेयरपर्सन सूर्यपुत्री रश्मि मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि डॉ. मेघा अग्रवाल का पुष्पगुच्छ एवं हाइजीनिक फ्रूट देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि ओम फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से सेवा बस्तियों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहा है, और उनके परिवारों की महिलाओं को समय-समय पर हेल्थ एवं हाइजीन पर जागरूक करते हुए मुफ्त में पोषक आहार देता रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो बच्चे स्वस्थ होंगे, उनका सही विकास होगा और अंत में पूरे परिवार एवं समाज का विकास होगा। और इसलिए हमारी संस्था का मिशन है- हर बेटी स्वस्थ, शिक्षित एवं सुरक्षित हो। इस सेमिनार में समाजसेविका कमलेश प्रकाश भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मेघा अग्रवाल एवं चेयरपर्सन ने सभी महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन देकर उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।