जेल से सत्येंद्र जैन की ये वीडियो हो रही वायरल

नई दिल्ली। जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आई है। जिसमें दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के अंदर पैरों की मसाज करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मंत्री अपने बिस्तर पर लेटे सफेद कागज के टुकड़े से कुछ पढ़ रहे हैं, जबकि उनके बगल में बैठे एक व्यक्ति को उनके पैर की मालिश करते हुए देखा जा सकता है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? कट्टर ईमानदार कहा था ना आपने? वे कट्टर ईमानदार मसाज करवा रहे हैं। यह (सत्येंद्र जैन) 5 महीने से जेल में है लेकिन अभी तक इन्हें मंत्रीपद से नहीं हटाया गया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस वीडियो को सामने लाने के लिए बीजेपी पर जमकर बरसे। सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जेल के अंदर एक बीमार व्यक्ति के इलाज के वीडियो का इस्तेमाल कर भाजपा ओछी राजनीति कर रही है। एक्यूप्रेशर उनके इलाज का एक हिस्सा है।सिसोदिया ने आगे कहा, ‘कोई भी बीमार हो सकता है और जेल के अंदर के लोगों को भी इलाज की जरूरत होती है. बीमार आदमी के इलाज पर राजनीति करना घटिया राजनीति है। आप उसका मेडिकल रिकॉर्ड देख सकते हैं जहां उसकी चोटें निर्दिष्ट की गई हैं। डॉक्टरों ने नियमित फिजियोथेरेपी सत्र की सिफारिश की है।” जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजिओथेरपी की सलाह दी थी… कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे.

माना जा रहा है कि इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं को विपक्षी नेताओं के सियासी हमलों का सामना करना होगा।