गांधीनगर।गुजरात के सिद्धि मुकुट में एक और मोरपंख जुड़ा है। ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में गुजरात की पहचान एवं प्रतिष्ठा फिर एक बार विश्व स्तर पर उजागर हुई हैं। यूनेस्को में हर वर्ष घोषित होने वाले आर्किटेक्चर तथा डिजाइन क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रिक्स वर्सेइल्स (Prix Versailles) अवॉर्ड के अंतर्गत भुज के स्मृतिवन भूकंप मेमोरियल म्यूजियम को विश्व के 7 सबसे सुंदर म्यूजियमों की सूची में स्थान मिला है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात की ग्लोबल छवि निरंतर मजबूत हुई है। भारत के किसी म्यूजियम को इस प्रकार से स्थानीय संस्कृति एवं प्रकृति संरक्षण की अभिव्यक्ति के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई हो, ऐसा पहली बार स्मृतिवन के मामले में हुआ है। यह सम्मान गुजरात को प्राप्त हुआ है। यह प्रत्येक गुजराती को अपार गौरव दिलाने वाली घटना है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने स्मृतिवन के निर्माण एवं प्रबंधन से जुड़ी समग्र टीम को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए अभिनंदन दिया है। गुजरात में 26 जनवरी, 2001 को आए विनाशकारी भूकंप ने जब कच्छ को झकझोर दिया था, उस समय भूकंप में प्राण गँवाने वाले नागरिकों के सम्मान में इस स्मृतिवन भूकंप स्मारक का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2022 को इस स्मारक का लोकार्पण किया था।
कैसा है स्मृतिवन ?
स्मृतिवन चुनौतियों के विरुद्ध संघर्ष करने की कच्छ के स्वाभिमान की यशोगाथा है, आपदा के समक्ष अविचल रहने के साहस की कहानी है, राख से फिर से उठ बैठने की कीर्ति कथा है और शून्य से सृजन का चित्र प्रस्तुत करने वाला जीवंत दस्तावेज है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप निर्मित हुआ स्मृतिवन भुज के भुजियो डूंगर (भुजिया पर्वत) पर 470 एकड़ क्षेत्र में स्मृतिवन फैला हुआ है। यहाँ विश्व का सबसे विशाल मियावाकी जंगल है, जिसमें 5 लाख पेड़ हैं। इसके अलावा 50 चेकडैम हैं। इन चेकडैम की दीवारों पर श्रद्धांजलि के रूप में कुल 12,932 पीड़ित नागरिकों के नाम की तकती लगाई गई है। इसके अलावा सन पॉइंट, 8 किलोमीटर का ओवरऑल पाथवे, 1.2 किलोमीटर की आंतरिक सड़क, 1 मेगावॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, 3 हजार विजिटर्स के लिए पार्किंग, 300 से अधिक वर्ष पुराने किले का नवीनीकरण, 5 लाख पौधों का रोपण, समग्र क्षेत्र में इलेक्ट्रिक लाइटिंग और 11,500 वर्ग मीटर में भूकंप को समर्पित म्यूजियम शामिल हैं।
यहाँ वर्ष 2001 में आए भूकंप की अनुभूति कराने के लिए एक विशेष थियेटर का निर्माण किया गया है, जहाँ कंपन, ध्वनि एवं प्रकाश के संयोजन से एक विशेष स्थिति का अनुभव कराया जाता है। यहाँ 360 डिग्री पर प्रोजेक्शन की सहायता से 2001 के भूकंप की अनुभूति की जा सकती है।
स्मृतिवन भूकंप स्मारक को प्राप्त अन्य अवॉर्ड्स
* A” डिजाइन अवॉर्ड – बेस्ट इंटरनेशनल एग्जीबिशन डिजाइन प्रोजेक्ट
* SBID इंटरनेशनल डिजाइन अवॉर्ड – पब्लिक स्पेसेस
* रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड 2023 – ब्रैंड तथा कम्युनिकेशन डिजाइन
* ग्लोबल आर्किटेक्चर डिजाइन अवॉर्ड – प्लेटिनम अवॉर्ड – कल्चरल आर्किटेक्चर
* CII डिजाइन एक्सीलेंस अवॉर्ड – स्पेशल डिजाइन
* लंदन डिजाइन अवॉर्ड – प्लेटिनम अवॉर्ड – इंटीरियर डिजाइन
* ग्लोबल आर्किटेक्चर डिजाइन अवॉर्ड – गोल्ड अवॉर्ड – ग्रीन आर्किटेक्चर
* इवेंट APAC अवॉर्ड 2023 – पर्यटक आकर्षण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से वे राज्य की सांस्कृतिक विरासतों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को विश्व स्तर पर उजागर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं। ‘विकास भी, विरासत भी’ के ध्येय से युक्त उनके ऐसे अनेक प्रयासों के फलस्वरूप ही इससे पहले गुजरात के गरबा एवं कच्छ के धोरडो गाँव को वैश्विक पहचान मिल चुकी है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता तथा मुख्यमत्री के नेतृत्व के फलस्वरूप विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी विश्वभर में ख्याति मिली है। गुजरात को इस प्रकार की वैश्विक ख्याति दिलाने वाले डेस्टिनेशन्स में अब स्मृतिवन का भी समावेश हुआ है।
गुजरात के गरबा और कच्छ के धोरडो गाँव को भी अंतरराष्ट्रीय सम्मान
इससे पहले गत वर्ष गुजरात के गरबा को भी अंतरराष्ट्रीय गौरव प्राप्त हुआ था। यूनेस्को ने ‘गुजरात का गरबा’ को अपनी इंटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज (ICH – अमूर्त सांस्कृतिक विरासत) ऑफ ह्यूमैनिटी की सूची में 15वें एलिमेंट के रूप में शामिल किया था। इसके साथ ही, गत वर्ष यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) ने गुजरात के धोरडो को ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ का सम्मान दिया था।
किसे मिलता है प्रिक्स वर्सेइल्स अवॉर्ड ?
वर्ष 2015 से यूनेस्को के मुख्यालय में हर वर्ष प्रिक्स वर्सेइल्स अवॉर्ड्स घोषित किए जाते हैं। प्रिक्स वर्सेइल्स के अंतर्गत दुनियाभर से आर्किटेक्चर एवं डिजाइन क्षेत्र के श्रेष्ठ स्थापत्यों का चयन किया जाता है, जिसके हिस्से के रूप में प्रिक्स वर्सेइल्स की वर्ल्ड जूरी के सदस्यों द्वारा एयरपोर्ट्स, कैम्पस, पैसेंजर स्टेशन्स, स्पोर्ट्स, म्यूजियम, एम्पोरियम, होटल और रेस्टोरेंट जैसी विभिन्न कैटेगरी में श्रेष्ठ स्थापत्यों का चयन किया जाता है। वर्ष 2024 में पहली ही बार म्यूजियम कैटेगरी की घोषणा की गई है और भुज का स्मृतिवन भूकंप स्मारक इस बार दुनिया के म्यूजियम की सूची शामिल हुआ है।
विश्व के सबसे सुंदर म्यूजियमों की सूची 2024
1. ए4 आर्ट म्यूजियम, चेंगडू, चीन
2. ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम, गिजा, मिस्र
3. स्मृतिवन भूकंप स्मारक, भुज, भारत
4. सिमोस आर्ट म्यूजियम, हिरोशिमा, जापान
5. पलेइस हेट लू, एपलडूर्न, नीदरलैंड्स
6. ओमान अक्रॉस एजेज म्यूजियम, मानाह, ओमान
7. पोलिश हिस्ट्री म्यूजियम, वोरसॉ, पोलैंड