प्रांजल प्रिया बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की फर्स्ट रनर अप, द नेशनल बुलेटिन की ओर से किया गया सम्मानित

 

नई दिल्ली। दिल्ली की 19 वर्षीय मॉडल और छात्रा प्रांजल प्रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतकर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 22 सितंबर की रात मुंबई में आयोजित ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से ताज पहना। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रांजल ने “बेस्ट इन रैंप वॉक,“ “बेस्ट इन स्विमसूट,“ और “टॉप मॉडल“ जैसे उपशीर्षक भी हासिल किए, साथ ही ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।
इस उपलब्धि के बाद जब प्रांजल प्रिया गुरुवार को दिल्ली के साकेत स्थित अपने आवास पर पहुंची, तो समाज के कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। द नेशनल बुलेटिन (www.thenationalbulletin.in) के डायरेक्टर सैय्यद मशकूर हुसैन ने उनका स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।

बता दें कि प्रांजल प्रिया ने अपनी मॉडलिंग यात्रा की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई मिस टीन दिवा प्रतियोगिता से की थी, जहां उन्हें मिस टीन दिवा 2020 की फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया था। मात्र 16 वर्ष की उम्र में इस खिताब को जीतकर उन्होंने साबित किया कि वे एक लंबा सफर तय करेंगी।

मिस यूनिवर्स महाराष्ट्र 2024 का खिताब जीतने के बाद, प्रांजल को 15 अगस्त को मुंबई में सम्मानित किया गया, और उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

वर्तमान में प्रांजल पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही हैं और अपने तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। वह न केवल फैशन इंडस्ट्री में, बल्कि न्याय प्रणाली में भी योगदान देने की इच्छा रखती हैं। उनका मानना है कि वे अपने देश की न्याय प्रणाली को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का आयोजन 9 से 22 सितंबर तक जयपुर में किया गया, जहां पूरे देश से और एनआरआई श्रेणी से लड़कियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 15 दिनों तक चली उप-प्रतियोगिताओं में रैंप वॉक, ब्यूटी विद ब्रेन, पर्सनल इंटरव्यू, इवनिंग गाउन राउंड और स्विमसूट राउंड जैसे कई महत्वपूर्ण चरण शामिल थे। 51 राष्ट्रीय फाइनलिस्टों में से प्रांजल ने अपने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से सभी का दिल जीतकर फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया।