नई दिल्ली। यह कैसी विडंबना है। दिल्ली सरकार के विधायक प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग की ओर से कुछ इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
दूसरी ओर उसी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के निर्देश पर धूलों का गुबार दिख रहा है। बता दें कि विधानसभा की सैकड़ों गलियों को महीनों पहले खोद दिया गया है। गलियों का निर्माण कार्य कछुआ की गति से चल रहा है। बालू-मिट्टी-रेत प्रदूषण को और अधिक बढ़ा रहा है।
हर कॉलोनी वासी प्रदूषण के इस दौर में जीवन बचाने की जंग लड़ रहा है। विधानसभा में शायद एक भी घर ऐसा न हो, जहां कोई बीमार न हो। सांसों की परेशानी, आंखों की जलन और प्रदूषण से होने वाली जुकाम-खांसी ने अधिसंख्य लोगों को अपने चपेट में लिया हुआ है।
आपसी बातचीत में लोगों की नाराजगी आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को लेकर है। लेगों का कहना है कि ये विधायक केवल सोशल मीडिया पर आकर घोषणा कर जाता है। कुछ लोगों के साथ ही मिलता-जुलता है। हर बार विधायक द्वारा दी गई तय सीमा फेल हो जाती है।