महाकुंभ 2025 में अल्केम का पोषण जागरूकता अभियान

 

प्रयागराज। फार्मा कंपनी अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड ने महाकुंभ 2025 के दौरान A to Z न्यूट्रिशन ड्राइव की शुरुआत की है। यह अभियान भारत में विटामिन और खनिजों की कमी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इस पहल के तहत: निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। A to Z मल्टीविटामिन के नमूने वितरित किए जाएंगे। पोषण जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। अल्केम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. विकास गुप्ता ने कहा,
“भारत में विटामिन और खनिजों की कमी, जिसे ‘छुपी हुई भूख’ कहा जाता है, एक गंभीर समस्या है। हमारा ‘A to Z न्यूट्रिशन ड्राइव’ यह संदेश देता है कि संतुलित पोषण अच्छे स्वास्थ्य और संपूर्ण कल्याण के लिए आवश्यक है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के माध्यम से हम व्यापक जनसंख्या तक पहुँचकर पोषण जागरूकता को एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देना चाहते हैं।”

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार, 57% महिलाएँ और 67% पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे अनीमिया से ग्रस्त हैं। आयरन, विटामिन D और B12 की कमी सबसे आम समस्याओं में से हैं। डॉ. मनीष द्विवेदी, एमडी (फिजीशियन) ने कहा,
“भारत में पोषण जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन अब भी एक बड़ी आबादी पोषण संबंधी कमियों से जूझ रही है। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों के दौरान ऐसे अभियान लाखों लोगों तक सही पोषण संबंधी जानकारी पहुँचाने और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के प्रभावी माध्यम साबित हो सकते हैं।”

अल्केम का यह अभियान महाकुंभ 2025 में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।