काबुल। अफ़ग़ानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया। तालिबान के सामने कभी नहीं झुकने की कसम खाने वाले अमरुल्ला सालेह ने मंगलवार की शाम खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर अपने इस फैसले की जानकारी दुनिया को दी।
अमरुल्ला सालेह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में एफवीपी कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। मैं वर्तमान में अपने देश के अंदर हूं और वैध तरीके से देखभाल करने वाला राष्ट्रपति हूं। मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं।’
दूसरी ओर भारतीय परिप्रेक्ष्य में बात करें, तो भारत सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में अफ़ग़ानिस्तान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs the meeting of Cabinet Committee on Security (CCS), the meeting is currently underway. pic.twitter.com/TaJr00PZOQ
— ANI (@ANI) August 17, 2021
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, PM ने कहा, “भारत को न केवल अपने नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख व हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं और हमें अपने अफगान भाइयों और बहनों को भी हर संभव सहायता करनी चाहिए जो मदद के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।”