नई दिल्ली। वैसे तो अंबानी परिवार से न्यौता मिलना ही बड़े भाग्यशाली लोगों के हिस्से में आता है और यह परिवार सत्ता के निकट भी है । इसके बावजूद परफेक्शनिस्ट आमिर खान, दबंग सलमान खान और बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान का अंबानी परिवार के निजी समारोह में अपनी गरिमा भूल कर ठुमके लगाना चर्चा का मुद्दा तो बनेगा ही । आखिर इन तीनों अभिनेताओं को दर्शकों ने क्या नहीं दिया ? फिर इस तरह ठुमके किसलिए ? वैसे जो अभिनेता आम जनता के स्वास्थ्य की ओर से बेखबर पान गुटखों के विज्ञापन करते दिखें, उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? सब बैडमिंटन चैंपियन गोपीचंद थोड़े हैं, जो शराब के विज्ञापन से मिलने वाली बड़ी राशि को भी ठोकर मार दें ! सब लता मंगेशकर थोड़े हैं जो विवाह समारोह में गाने के लिए मिलने वाली बड़ी रकम को ठोकर मार दें ! यह बात इनकी बहन आशा भोंसले ने बताई है कि कैसे लता दीदी ने विवाह में दो घंटे गाने का ऑफर ठुकरा दिया था और ये तीन सितारे कैसे ठुमके लगाने को तैयार हो गये ? सेलिब्रिटी कुछ भी करें चर्चा होती ही है और सेलिब्रिटी को हर कदम सोच समझ कर उठाना चाहिए । यहां चूक हुई है या नहीं, यह तो वही फिल्मी सितारे जानें लेकिन आम दर्शक की नज़र में इनकी चमक अवश्य कुछ कम हुई होगी ।
सितारे ज़मीं पर आये
तो इनका मोल तो कम होगा ही !