पटना/नई दिल्ली। बिहार में कहने के लिए भले ही डबल इंजन की सरकार है। सुशासन बाबू की छवि लिए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं, लेकिन यहां जनता के जीवन का मोल नहीं दिख रहा है। यह सब हो रहा है कि उस एनडीए सरकार में, जो अपने राज में कानून व्यवस्था को दुरूस्त होने का राग अलापते थकती नहीं है।
यह कहना है विधायक और आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी संजीव झा का। बिहार में हाल के दिनों में जहरीली शराब से मौतें हुईं। राजधानी पटना सहित कई दूसरे जिले में बदमाशों ने दिन दहाड़े रिवॉल्वर लहराया और लोगों की हत्या की। इन सवालों पर विधायक व बिहार प्रभारी संजीव झा ने कहा कि मुझे और हमारी पार्टी को इस बात पर बेहद अचरज है कि स्वयं नीतीश कुमार के गृह जिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में जहरीली शराब से मौतें हो रही है। वह तब, जब कहने के लिए बीते कई सालों से उन्होंने बिहार में ंशराबबंदी किया हुआ है। हद तो तब होती है, जब विधानसभा परिसर पर शराब की बोतलें मिलती हैं और डबल इंजन की सरकार चुप्पी साधे रहते हैं।
बात करते हैं बेहतर कानून व्यवस्था की, देखिए डबल इंजन सरकार की सच्चाई
कहीं ज्वैलर्स के दुकान में तो भोजपुर जिले के सोन दियारा में दिनदहाड़े 2 को मारा गया।
कहां है NDA सरकार की कानून व्यवस्था।https://t.co/lgae1D8Iba— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) January 22, 2022
विधायक संजीव झा ने कहा कि हाल ही में पटना में एक ज्वैलर्स की दुकान में रंगदारी मांगने पर गोली चलाई जाती है। सोनपुर के दियारा क्षेत्र में कारोबारी को बदमाश मौत के घाट उतार देते हैं। छिनतई की घटनाएं तो आए दिन अखबारों में छाई रहती है। आखिर बिहार सरकार कर क्या रही है ?
आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि हमारी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि बिहार की जनता की सुरक्षा करें। कानून व्यवस्था का दुरूस्त करे। जिस जनता ने आपको लगातार मुख्यमंत्री बनाया हुआ है, यदि आप उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं, तो लोकतंत्र में जनता आपको बेहतर जवाब देना जानती है। इसलिए बिहार की कानून व्यवस्था को ठीक करें।