नई दिल्ली। आज सलमान खान 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। कैसे जन्मदिन मनाया, कौन-कौन शरीक हुआ, किसने क्या कहा, बॉलीवुड से किसने विश किया, सलमान का रवैया कैसा था….ऐसी तमाम खबरें पढ़े-सुन चुके हैं। जानते हैं इस बारे में क्या सुनना चाहते हैं। कैटरीना कैफ और सलमान खान के बारे में। आपको यही जानना है कि कैटरीना ने क्या किया।
ऑफलाइन विश किया कैटरीना कैफ ने उन्हें। कैटरीना ने सलमान को विश करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टाइलिश और एक्शन से भरी तस्वीर शेयर की। इसके साथ कैट ने लिखा-श्सलमान खान आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान करें जो प्यार, चमक और हुनर आपके पास है वो हमेशा यूं ही बरकरार रहे। साथ में कैटरीना ने इस मैसेज के साथ हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है।
चलो इतना साफा हो गया कि कैटरीना पहले की तरह सलमान की दोस्त रहेंगी। आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सफल फिल्में दी हैं। सलमान खान को कैटरीना का गॉडफादर भी माना जाता है क्योंकि जब वह इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तब भाईजान ने ही उनका हाथ थामा था। सलमान और कैटरीना की जोड़ी अगले साल टाइगर 3 में दिखाई देगी।