नई दिल्ली। ईडी द्वारा पूछताछ के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है। महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर राहुल गांधी जी ने लगातार सरकार को घेरा है और सरकार के पास इसका जवाब नहीं इसलिए सरकार को राहुल गांधी से परेशानी है।
मंगलवार की सुबह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार व BJP राहुल जी व कांग्रेस से इसलिए डर गई है क्योंकि जब चीन ने हमारे जमीन पर कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए तब PM ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमारे यहां न कोई घुसा और न कोई आया है,तब राहुल जी ने इस झूठ को घेरा और देश के लिए आवाज़ उठाई।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala at the AICC HQ.
https://t.co/cPGEsv3iP6— Congress (@INCIndia) June 14, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी नेता और अपने भाई राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची। आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे।