COVID Vaccination Update : अप्रैल महीने में किसी भी दिन आप लगवा सकते हैं कोविड वैक्सीन

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई। इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे।

नई दिल्ली। आज यानी एक अप्रैल से देश में कोरोना वैक्सीन अधिक से अधिक लोगों को दी जाने की शुरूआत हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि अप्रैल महीने में हर दिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। शनिवार-रविवार सहित तमाम अवकाश के दिन भी वैक्सीन केंद्रों पर आप जाएंगे तो वैक्सीन लगेगी। आज से ही 45 वर्ष से अधिक हर उम्र के लोगों के लिए पूरे देश में टीकाकरण शुरूआत कर दी गई है।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने अपनी पत्नी के साथ गुंटूर में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली।

गौर करने योग्य यह भी है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सरकार सकते में है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। कोरोना वायरस के 84.61% नए मामले इन आठ राज्यों से हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई। इस वर्ष सामने आए संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे।