COVID19 Effect : हो गया फैसला, दिल्ली के बजाय दुबई में होगी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप

एएसबीसी एशियाई एलीट पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में कराने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 31 मई के बीच राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाना था।

नई दिल्ली। कोरोना (COVID19) ने केवल लोगों को ही बीमार नहीं किया गया है। उसने कई प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। लोग घरों में कैदों होने को मजबूर हैं। आईपीएल मैच बिना मैदान में दर्शक के हो रहा है। अब ताजा खबर यही है कि एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) अगले महीने ​दिल्ली के बजाय दुबई में आयोजित की जाएगी लेकिन राष्ट्रीय महासंघ अब भी यूएई के साथ इसका संयुक्त मेजबान होगा।

असल में यह निर्णय भारत खासकर राजधानी दिल्ली में बढ रहे कोरोना (COVID19 in Delhi) संक्रमण के कारण लिया गया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बयान में कहा, ‘भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ (एएसबीसी) के साथ सलाह मशविरा करके एएसबीसी एशियाई एलीट पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) का आयोजन दुबई में कराने का फैसला किया।’

बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 31 मई के बीच राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम (IGI Stadium) में किया जाना था लेकिन दिल्ली में अभी कोविड-19 के प्रतिदिन 20,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बयान में कहा गया है, ‘‘इस प्रतियोगिता का आयोजन अब बीएफआई यूएई मुक्केबाजी महासंघ के साथ मिलकर करेगा।’’राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि यह फैसला करना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें देश से बाहर इसका आयोजन करना पड़ रहा है। हम चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में करने के इच्छुक थे लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।’’ सिंह ने कहा, ‘‘ मुक्केबाजों की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने यह फैसला किया। हम स्थिति पर करीबी निगरानी रखे हुए थे तथा एएसबीसी और भारत सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद हमे टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में करने का निर्णय किया। ’’

बता दें कि भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं जिसके बाद कई देशों ने भारत में उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीएफआई ने कहा, ‘‘महामारी के कारण कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगाये हैं जिसे देखते हुए बीएफआई और एएसबीसी ने टूर्नामेंट का आयोजन दूसरे स्थान पर करने का संयुक्त फैसला किया।’’