COVID19 Update : लाॅकडाउन से कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

जिन राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहां कोविड मामले कम हो रहे हैं। दिल्ली में 10 दिन पहले 18,000 कोविड मामले प्रतिदिन आते थे, अब ये 8,000 प्रतिदिन तक आ गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को रोकना है, तो लाॅकडाउन लगाना होगा। ऐसी बातें कई एक्सपर्ट कह चुके हैं। राजधानी दिल्ली में जिस प्रकार से संक्रमण की संख्या में कमी आई है, उससे इस बात को बल मिलता है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार संक्रमण के मामले कम देखे जा रहे हैं।

एम्स के डाॅक्टर संजीव सिन्हा (Dr Sanjiv Sinha) का कहना है कि जिन राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, वहां कोविड मामले कम हो रहे हैं। दिल्ली में 10 दिन पहले 18,000 कोविड मामले प्रतिदिन आते थे, अब ये 8,000 प्रतिदिन तक आ गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटने से ऑक्सीजन और बेड की मांग में भी कमी आई है।

बता दें कि इस समय देश में 36,73,802 कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन संतोष की बात यह है कि इससे ज्यादा 3,53,299 लोग ठीक हुए हैं। पिछले हफ्ते 3-8 मई के बीच लगातार चार दिन तक चार लाख से ज्यादा मामले आए थे। पिछले 4 दिनों में वह संख्या कम हुई है और रिकवर मामलों की संख्या बढ़ गई है। 30 अप्रैल और 6 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 21.3% थी लेकिन इस हफ्ते यह घटकर 19.3% हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी शनिवार को कहा कि आज कोरोना (COVID19) मैनेजमेंट के लिए दिल्ली सरकार का इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर शुरू हुआ है। इसमें दिल्ली से कोरोना से संबंधित डेटा रियल टाइम बेसिस पर इकट्ठा किया जाएगा। अब लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्थिति काफी बेहतर है। एक हफ्ते पहले 100 से ज्यादा मरीज आ रहे थे। 2-3 दिन से 50-60 मरीज रोज आ रहे हैं। कोरोना मामले कम हुए हैं। मरीजों को अब आसानी से बेड मिल रहे हैं। हमारे पास 1750 बेड है। 990 ऑक्सीजन बेड खाली है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 6,430 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,592 लोग डिस्चार्ज हुए और 337 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।