Home राष्ट्रीय COVID19 Update : ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्यों के...

COVID19 Update : ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्यों के साथ करेंगे बैठक

कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन स्वरूप के स्पाइक प्रोटीन क्षेत्र में 30 से अधिक परिवर्तन मिले हैं जो इसे प्रतिरक्षा तंत्र से बचने की क्षमता विकसित करने में मदद कर सकता है और इसलिए इसके खिलाफ टीकों की प्रभावशीलता का मूल्याकंन गंभीरता से करने की जरूरत है.

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में तबाही मचाने वाली ओमीक्रॉन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय बेहद सतर्क है। तमाम विभागों से संपर्क किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही राज्यों के अधिकारियों से संवाद कर चुके हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज राज्यों के साथ #COVID19 के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 6,990 नए कोविड मामले सामने आए, 190 मौतें और 10,116 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,00,543 पर है। आज सुबह 8 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,23,25,02,767 पर पहुंच गया है।

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर सूरत के हीरा कारोबारी चिंतित हैं, उनका कहना है कि इसका सीधा असर उनके कारोबार पर होगा। हीरा कारोबारी निलेश बोडके ने बताया, “सूरत की डायमंड इंडस्ट्री अफ्रीका के साथ 60-70% जुड़ी हुई है, कच्चा माल अफ्रीका और रशिया से आता है।”

असम में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए, 230 रिकवरी हुईं और कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटे में 9,905 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,03,859 है, जो 544 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल रिकवरी संख्या 34008183 है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 468790 है। वहीं कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,22,41,68, 929 है। देश में बीते 24 घंटों में 42,04, 171 वैक्सीन डोज लगाई गई है।

Exit mobile version